अवैध निर्माण और पेड़ कटान मामले में जल्द ही अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है सीबीआई

देहरादून। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में अवैध निर्माण और पेड़ कटान की जांच के मामले में सीबीआई देहरादून की टीम ने दस्तावेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही मामले में कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के दायरे में लाएगी।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग का मानते हुए जांच कर रहा है। सीबीआई टीम ने बुधवार को कोटद्वार व उससे सटे वन रेंज के कर्मचारियों से पूछताछ की थी। इस दौरान टीम ने वन विभाग के कार्यालयों में दस्तावेज खंगाले और कई घंटे पूछताछ की। टीम ने जो दस्तावेज कब्जे में लिए हैं, उनकी बारीकी से जांच की जा रही है।

माना जा रहा है कि दस्तावेजों से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है। उसके आधार पर सीबीआई जल्द ही अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी। इस प्रकरण में तत्कालीन वन मंत्री समेत वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी की भूमिका पर भी जांच चल रही है।