भारी बारिश अलर्ट: पिथौरागढ़ में 28 जुलाई को स्कूल रहेंगे बंद


पिथौरागढ़ न्यूज़ :- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों सहित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ श्री विनोद गोस्वामी ने बताया कि 28 जुलाई को केवल त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण में मतदान कार्य हेतु चिन्हित विद्यालय मतदान केंद्र के रूप में खुले रहेंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उक्त आदेश का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें।