हल्द्वानी : तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर! दो लोगों की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी न्यूज़ :- हल्द्वानी के मंडी चौकी क्षेत्र में गोरा पड़ाव से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें कार ने स्कूटी स्वरों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।

हादसे में जान गंवाने वाले दोनो युवक अल्मोड़ा निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक दीवान सिंह बिष्ट(35)पुत्र बसंत सिंह बिष्ट निवासी अल्मोड़ा और धारी खत्याड़ी स्थित तलार बाड़ी निवासी 20 वर्षीय अभय बिष्ट पुत्र बसंत बिष्ट हल्द्वानी स्थित एक होटल में नौकरी करते थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात करीब 11 बजे दोनों होटल का ही कुछ सामान लेकर गोरापड़ाव जा रहे थे। तभी गोरापडाव में मोती नगर इंटर कॉलेज के समीप एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान स्कूटी चला रहे दीवान सिंह बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अभय बिष्ट ने एसटीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी पुलिस ने दोनों शवों को देर रात मोर्चरी भिजवा दिया।

आज मंगलवार की सुबह ही दोनों मृतकों के परिजन हल्द्वानी पहुंचे। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। टक्कर मारने वाले कार के चालक जो हल्द्वानी पुरानी आईटीआई निवासी है जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।