हल्द्वानी : मुखानी पुलिस ने अवैध शराब के साथ युवक को दबोचा, 51 टेट्रा पैक अंगूरी शराब बरामद


हल्द्वानी न्यूज़ :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपदभर में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
थानाध्यक्ष श्री दिनेश जोशी के नेतृत्व में मुखानी थाना पुलिस टीम ने भास्कर मौर्य पुत्र हरिशंकर मौर्य निवासी लालडाट रोड, थाना मुखानी को 51 टेट्रा पैक अंगूरी देसी मसालेदार शराब (खाम) के साथ गैस गोदाम रोड, हीरा चिकन कॉर्नर, छड़ैल चौराहा के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में मु0अ0सं0 148/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई के पीछे पुलिस टीम की तत्परता और निगरानी का बड़ा योगदान रहा। पुलिस का यह अभियान नशा के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तारी में सम्मिलित पुलिस टीम:
- अपर उप निरीक्षक श्री कैलाश चंद्र
- कांस्टेबल रविंद्र खाती
- कांस्टेबल सुनील आगरी
जनपद पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि नशे के विरुद्ध लड़ाई में पुलिस का साथ दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अपने नजदीकी थाने को दें।