हल्द्वानी : जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने की धान की क्रॉप कटिंग में सहभागिता, कहा– सटीक आंकड़े ही बनते हैं नीति निर्माण का आधार

हल्द्वानी न्यूज़ :- रविवार को तहसील हल्द्वानी के ग्राम नवाड़ खेड़ा में कृषक ललित मेहरा के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने स्वयं प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि क्रॉप कटिंग एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से फसल उत्पादन के वास्तविक आंकड़े प्राप्त होते हैं। इन आंकड़ों के आधार पर सरकार कृषि नीति, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), खाद्यान्न भंडारण नीति, आयात–निर्यात नीति जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का निर्धारण करती है।

उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के आंकड़े न केवल कृषि विकास योजनाओं के लिए आवश्यक हैं, बल्कि प्राकृतिक आपदा के समय फसल क्षति का आकलन कर राहत राशि वितरण में भी इनका उपयोग किया जाता है। साथ ही ये आंकड़े सांख्यिकी सर्वेक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस दौरान तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पांडे, स्थानीय किसान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।