हल्द्वानी : CM धामी कल जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं, यह है कार्यक्रम
हल्द्वानी न्यूज़ :- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार 15 अक्टूबर को जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी मंगलवार 15 अक्टूबर को दोपहर 12ः50 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर अपराह्न 2ः40 बजे एफटीआई हल्द्वानी पहुचेंगे जहाँ से कार द्वारा एचएन इन्टर कालेज हल्द्वानी पंहुचकर जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को प्रतिकर धनराशि वितरण एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेेंगे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री धामी सांय 7 बजे एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी मे कुमाऊं द्वारा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे।