हल्द्वानी : बीजेपी ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, हल्द्वानी से इन्हें मिला टिकट

हल्द्वानी न्यूज़ :- हल्द्वानी नगर निगम मेयर प्रत्याशी को लेकर लंबे समय से चल रहे सस्पेंस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गजराज बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

गजराज बिष्ट, जो पार्टी के समर्पित और अनुभवी नेता माने जाते हैं, वह अब चुनाव को धार देंगे।गजराज बिष्ट कल यानी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है, और नामांकन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा देखने को मिल सकता है। गजराज बिष्ट की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के भीतर सकारात्मक माहौल बना है।

हल्द्वानी नगर निगम सीट पर चुनावी मुकाबला अब और रोचक हो गया है, जहां गजराज बिष्ट के अनुभव और नेतृत्व क्षमता को भाजपा की मुख्य ताकत माना जा रहा है। इस चुनावी रण में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राज्य आंदोलकारी ललित जोशी के बीच अब एक कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।