हल्द्वानी (बड़ी खबर) : इस दिन होंगे छात्र संघ चुनाव, जानिए तारीख
हल्द्वानी न्यूज़ :- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में पिछले दिनों से आंदोलनरत छात्र-छात्राओं के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शासन स्तर पर हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया है कि 25 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के सभी परिसरों और संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव आयोजित किए जाएंगे।
कुलसचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शासन के उच्चाधिकारियों ने छात्रसंघ चुनाव कराने की सहमति दे दी है और इसे निर्धारित तिथि पर सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी आंदोलनरत छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे अपना भूख हड़ताल और आंदोलन समाप्त करें, जिससे शैक्षणिक कार्य नियमित हो सके।