हल्द्वानी : तीन स्पा सेंटरों का 10-10 हजार का चालान


हल्द्वानी न्यूज़ :- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने मंगलवार रात छापामारी कर गड़बड़ी मिलने पर तीन स्पा सेंटर पर 10-10 हजार के कोर्ट चालान की कार्रवाई की। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर एएचटीयू प्रभारी मंजू ज्याला ने टीम के साथ दुर्गा सिटी सेंटर के गोल्डन स्पा सेंटर, रिलैक्स स्पा सेंटर और द योर स्पा सेंटर में छापा मारा। ग्राहक रजिस्टर जांचे तो पाया कि उसमें ग्राहक का पूर्ण विवरण दर्ज नहीं था। इसके अलावा भी यहां अन्य अनियमितताएं मिलीं।