उत्तराखंड : बेरीनाग में गुलदार का आतंक, व्यापारी पर हमला – लोग सहमे

बेरीनाग न्यूज़ :- आये दिन लोगों को गुलदार दिखाई दे रहा है। जिससे लोगो में डर का माहौल है। बुधवार को जब स्थानीय व्यापारी हेम पंत शाम के समय दुकान बंद कर घर ढनोली पंत वार्ड को जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में गुलदार नजर आया। गुलदार से बचने को तेजी से भागने के कारण वो गिर गए। जिससे उनके सिर व शरीर में चोट आयी है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी के बारे में एसडीएम,वन विभाग एवं नगर पालिका परिषद बेरीनाग को पूर्व में ही सूचित किया है।इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने स्थानीय लोगों से सतर्कता व सावधानी बरतने और किसी भी गतिविधि की सूचना वन विभाग को देने की अपील की है। इधर वन विभाग की रेंजर चंदा महरा ने कहा है कि विभाग को इस क्षेत्र मे गुलदार की चहलकदमी की जानकारी है।