देहरादून : पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी! अस्पताल में भर्ती होने पर भी मिलेगी पूरे 6 महीनों की तनख्वाह

देहरादून न्यूज़ :- पीआरडी जवानों के हित में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को सचिवालय में हुई बैठक में स्पष्ट किया कि अब पीआरडी के तहत तैनात जवानों का मानदेय बीमारी की स्थिति में भी नहीं रोका जाएगा।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती होने पर भी पीआरडी जवानों को छह माह तक मानदेय निर्बाध रूप से दिया जाए। उन्होंने कहा कि अब तक बीमारी के दौरान मानदेय रोक दिया जाता था, लेकिन जवानों की जरूरतों और समस्याओं को देखते हुए यह व्यवस्था बदली जा रही है।

बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने जवानों को साल में 365 दिन रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस प्रयास करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में परीक्षण कर विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाए।

साथ ही, दस वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पीआरडी जवानों को मिलने वाली एक लाख रुपये की सहायता राशि बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीआरडी जवानों की सभी लंबित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिया जाए।