नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से रामनगर के होटल में दुष्कर्म

रामनगर। काशीपुर में एक फर्म में काम करने वाली युवती के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया। परिचित युवक पर ही इस घटना का आरोप लगा है। आरोप है कि मीटिंग के बहाने आरोपी साथ ले गया और दुराचार किया।

जसपुर निवासी एक युवती ने कोतवाली पुलिस को दुष्कर्म की तहरीर सौंपी है। कहा कि वह काशीपुर में एक फर्म में ऑफिस कार्य करती थी। युवती के अनुसार अमित दुआ उर्फ सोनू मीटिंग के बहाने कार में बैठाकर रामनगर के ढिकुली स्थित एक होटल में ले गया। कार में रास्ते में पिलाए जूस से उसका सिर घूमने लगा।

आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने बताया कि युवती के अनुसार शाम पांच बजे वह आरोपी की कार से लौट रही थी और लखनपुर चौराहे पर मिठाई लेने के बहाने उतरी और भाग गई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है