अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरने से चालक की गई जान
देवप्रयाग। सितारगंज से राशन लेकर जा रहा ट्रक ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे में हादसे का शिकार हो गया। गहरी खाई में गिरने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर शव को खाई से निकाला।
जानकारी के अनुसार देवप्रयाग से सात किमी आगे ऋषिकेश मार्ग पर एनएचपीसी कॉलोनी के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में जगजीत सिंह (37) पुत्र लखबीर सिंह निवासी हरदासपुर, पीलीभीत यूपी की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक में सरकारी राशन के चावल की बोरी लदी थी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बछेलीखाल रविंद्र डोभाल पुलिस व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को खाई से निकाला गया। ट्रक में चालक अकेला था। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।