चमोली : दिव्यांगजनों की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

चमोली न्यूज़ :- जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज दिव्यांगजनों से संबंधित समस्याओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्यों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्यों ने जनपद में दिव्यांगजनों को हो रही विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया।

जिनमें मुख्य रूप से –

  • दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में आ रही तकनीकी व प्रक्रियागत दिक्कतें,
  • पेंशन वितरण में देरी,
  • राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बनाने में आ रही परेशानियाँ,
  • कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों की अनुपलब्धता,
  • विद्यालयों में दिव्यांगजनों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव,
  • तथा रोजगार एवं प्रशिक्षण से जुड़ी चुनौतियाँ प्रमुख थीं।

इन बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए जिलाधिकारी तिवारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दिव्यांगजनों की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि एक भी पात्र दिव्यांगजन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसके लिए सभी विभाग दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत लाभांवित करने की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करें।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कहा कि दिव्यांगजनों को कौशल विकास योजनाओं में सक्रिय रूप से जोड़ने के प्रयास किए जाएं ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसके लिए प्रशिक्षण, रोजगार और पुनर्वास से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

साथ ही, समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे आगामी 15 दिनों में दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्यों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित करें, जिससे नीतिगत निर्णय लेने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।