हल्दूचौड़ में फायरिंग के 6 आरोपी राज्य छोड़ने से पहले ही दबोचे
- सस्ता गल्ला दुकान आवंटन को लेकर हल्दूचौड़ में दिन-दहाड़े हुई थी फायरिंग
- पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल
हल्दूचौड़ इलाके में मंगलवार को दिन-दहाड़े फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बहुद्देशीय भवन सभागार में गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला दुकान के आवंटन की प्रक्रिया को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद आरोपियों ने इलाके में फायरिंग करते हुए दहशत फैलाई। बताया कि सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया गया है। अभी कुछ और लोगों की तलाश है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में इन्द्रपुर गरवाल हल्दूचौड़ निवासी सतीश सनवाल, इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता निवासी भगत सिंह दरियाल, राजीवनगर प्रथम निवासी विजय जोशी, हल्दूचौड़ के ग्राम देवरामपुर निवासी राजेंद्र पांडे उर्फ राजू, हरिपुर बच्ची निवासी हिमांशु बमेठा और दीना निवासी मोहित जोशी शामिल हैं। इनमें आरोपी सतीश, विजय और भगत सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज गंभीर मामलों की लंबी फेहरिस्त है।
उत्तर प्रदेश से खरीदी गई थी पिस्टल
एसएसपी ने बताया, घटना के तुरंत बाद लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपी उत्तराखंड छोड़कर अन्य राज्य में भागने की फिराक में थे। पुलिस टीमों ने इससे पहले ही उन्हें धर दबोचा। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल दो कारें, कंट्री मेड 8 एमएम पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। बताया कि बरामद की गई पिस्टल यूपी से खरीदी गई थी। पुलिस टीम में सीओ नितिन लोहनी, लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा, एसएसआई हरेन्द्र सिंह नेगी, एसएसआई दीपक सिंह बिष्ट, एसआई गौरव जोशी, एएसआई प्रेम बल्लभ जोशी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला शामिल रहे।
यह था मामला
मंगलवार को इस मामले में दौलिया नंबर एक हल्दूचौड़ निवासी कैलाश चन्द्र ने पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि 22 अक्तूबर को देवरामपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में पूर्ति निरीक्षक मोहन कठायत की अध्यक्षता में सस्ता गल्ला की दुकान के प्रस्ताव को लेकर बैठक चल रही थी। इस दौरान मोहित जोशी और राजू पांडे पूर्ति निरीक्षक से बहस करने लगे। कैलाश ने समझाने का प्रयास किया। बैठक के बाद कैलाश अपनी दौलिया की दुकान के बाहर खड़े थे। इस बीच तीन कारों में सवार मोहित जोशी, राजू पांडे, कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल, विजय जोशी साथियों के साथ पहुंचे हमलाकर फायरिंग की थी।
एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। जरूरत पड़ने पर गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।