देहरादून : उपनल कर्मियों की महाआक्रोश रैली आज

देहरादून न्यूज़ :- उपनल कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को प्रस्तावित महाआक्रोश रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। रविवार को प्रेमनगर स्थित कैंप कार्यालय में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में रैली को लेकर पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गईं।

महासंघ के अध्यक्ष विनोद गोदियाल और महामंत्री विनय प्रसाद ने कहा कि यदि रैली के बाद भी सरकार कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती तो फिर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। महासंघ की मांग है कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ एसएलपी को निरस्त करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार रिव्यू दाखिल न करे। वर्ष 2018 के हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ठोस नीति बनाते हुए नियमितीकरण की कार्यवाही शुरू की जाए। गोदियाल ने कहा कि हाईकोर्ट ने वर्ष 2018 में उपनल कर्मियों के लिए स्पष्ट आदेश दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट भी हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सरकारी एसएलपी को निरस्त कर चुका है। अब रिव्यू के जरिए इस विषय को और उलझाने की कोशिश की जा रही है। सोमवार सुबह सभी कर्मचारी 10 बजे से परेड मैदान के निकट एकत्र होंगे। वहां रैली सचिवालय को कूच करेगी। बैठक में उपनल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष मीना रौथाण, जसपाल भंडारी, प्रदीप चौहान, रमेश डोभाल, नीतू कैंत्यूरा, प्रकाश, मनोज, अजय देव, जसपाल भंडारी मौजूद रहे।