देहरादून : सचिव आपदा विनोद सुमन की अध्यक्षता में जोशीमठ आपदा की विभिन्न योजनाओं की बैठक की….

देहरादून न्यूज़ :- जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के सुरक्षा कार्य को लेकर आज सचिव आपदा विनोद सुमन की अध्यक्षता में यूएसडीएमए कार्यालय देहरादून में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जोशीमठ आपदा की विभिन्न योजनाओं की डीपीआर पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी चमोली ने जोशीमठ में आयोजित तहसील दिवस में जनता एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा आपदा से संबंधित उठे विभिन्न मांग पत्रों के बारे में सचिव आपदा को अवगत कराया गया। जिस पर सचिव आपदा ने बताया जोशीमठ आपदा को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार में आगामी सप्ताह होने वाली बैठक में सभी डीपीआर प्रस्तुत की जाएगी। बताया कि एनडीएमए की ओर से 460 करोड के आंगणन गृह मंत्रालय को प्रेषित किए गए हैं।