देहरादून : राष्ट्रपति के देहरादून दौरे पर कुछ स्कूलों में अवकाश घोषित


देहरादून न्यूज़ :- माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के 3 नवम्बर 2025 को प्रस्तावित देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन देहरादून द्वारा शहर के कुछ विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों एवं उनके मार्ग के आसपास स्थित विद्यालयों में 3 नवम्बर (सोमवार) को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। उक्त निर्णय विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की सुविधा, साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु लिया गया है।
उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अन्य विद्यालयों में सामान्य रूप से शिक्षण कार्य संचालित रहेगा।






