देहरादून : धामी सरकार का फोकस स्मार्ट शहरीकरण पर – ई-वेस्ट प्रबंधन, पार्क सौंदर्यीकरण और पार्किंग व्यवस्था पर हुई चर्चा


देहरादून न्यूज़ :- सचिवालय में आज शहरी विकास विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास को लेकर अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए गए। बैठक में नगर निकाय क्षेत्रों में राजस्व बढ़ाने हेतु नवाचारी उपायों को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में निर्देश दिए गए कि शहरी क्षेत्रों में नए पार्कों के निर्माण के साथ ही पुराने पार्कों के सौंदर्यीकरण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही की जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं मिल सकें।
शहरी विकास से जुड़े प्रमुख विषयों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को ई-वेस्ट के निस्तारण के लिए एक विस्तृत और व्यावहारिक कार्य योजना तैयार करने को कहा गया। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में साइकिल ट्रेक के निर्माण कार्य को गति देने, स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को सम्मानित करने और प्रोत्साहन देने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निकाय क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु नए स्थलों का चिन्हीकरण प्राथमिकता पर किया जाए। इसके अतिरिक्त, पॉलिथीन के उपयोग और बिक्री पर रोक लगाने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।