देहरादून : राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष ह्यांकी ने संभाला पदभार

 

देहरादून न्यूज़ :- सेवानिवृत्त आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी ने बृहस्पतिवार को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड में अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। पूर्व आईएएस डीके कोटिया के इस्तीफा देने के बाद पिछले 14 महीने से अध्यक्ष पद खाली था। आयुष्मान योजना संचालित कर रही राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंद सिंह ह्यांकी ने आईटी पार्क स्थित कार्यालय में अध्यक्ष का पदभार संभाला।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना के बारे में जानकारी ली। कहा, योजना के सफल संचालन व बेहतर कार्य संस्कृति के लिए टीम भावना से काम करने की जरूरत है। प्रदेश के सभी लोगों का पांच लाख मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान एक महत्वकांक्षी योजना है।