पुलिस ने 8 घंटे में दबोचा चोर, मोटर साइकिल बरामद
हल्द्वानी। एक चोर ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार बैलपड़ाव निवासी लवनीत कुमार पुत्र जगीर चन्द्र ने अपनी मोटर साईकिल संख्या UK 04 P 9239 के चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। जिस आधार पर थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक गुलाब सिह कम्बोज द्वारा पतारसी सुरागरसी शुरू कर दी गई।
इस बीच पुलिस ने सुरेश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र स्व0 मलकीत सिंह निवासी ग्राम हिम्मतपुर बैलपडाव को मय चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे मय चोरी की मोटर साईकिल सहित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर, उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज, हेड कानि. लेखराज सिंह, का.नि. अशोक कुमार शामिल रहे।