Congregation : डॉक्टर श्वेता का INOVATION में कमाल, नवाचार से सम्मानित होने वाली एकमात्र शिक्षिका बनी..

देहरादून/नैनीताल: विज्ञान शिक्षिका डॉ श्वेता मजगांई को मिला “उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान” 2024, डॉ श्वेता मझगाई नवाचार में चतुर्थ उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024 प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की एकमात्र अध्यापिका हैं।

देहरादून में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं प्रसार केंद्र यूसर्क के द्वारा चतुर्थ उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024 आयोजित हुआ, समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री प्रेमचंद अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि महानिदेशक विद्यालय शिक्षा सुश्री झरना कमठान रहीं, समारोह में राजकीय जू० हाईस्कूल विजयपुर, संकुल कालाढूंगी, ब्लाक, कोटाबाग की विज्ञान अध्यापिका डॉक्टर श्वेता मजगांई को विज्ञान शिक्षा में नवाचार हेतु उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान प्रदान किया गया है, इस वर्ष यूसर्क द्वारा तीन श्रेणियां- प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा, नवाचार और पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखंड से 9 अध्यापकों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया, नवाचार (इनोवेशन) की श्रेणी में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान पाने वाली डॉक्टर श्वेता मजगाई एकमात्र शिक्षिका हैं, उन्हें यह पुरस्कार नवाचार के क्षेत्र में लर्निंग बाय डूइंग, जीरो इन्वेस्टमेंट शिक्षण, प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण तथा छात्र-छात्राओं के भीतर वैज्ञानिक अभिवृत्ति का विकास करने के लिए दिया गया। उनकी उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री सत्यनारायण, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुलवंत सिंह बजवाल, श्रीमती रेनू ढोंढियाल,  बीआरसी समन्वयक श्री प्रेम कांडपाल, ब्लॉक विज्ञान समन्वयक, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है। डॉ श्वेता मजगाई ने अपना यह पुरस्कार ईश्वर, अपने माता-पिता, अपने परिवार, सभी शिक्षकों समुदाय तथा अपने विद्यार्थियों को समर्पित किया है,