सीएम धामी का रोड शो: भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन, सड़क पर उमड़ी भीड़…दिखा जोश…
हल्द्वानी न्यूज़ :- मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में होने वाले रोड शो का शुभारंभ किया। कालाढूंगी रोड से यह रोड शो शुरू हुआ है जिसमें भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद है।
मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में होने वाले रोड शो का शुभारंभ किया। कालाढूंगी रोड से यह रोड शो शुरू हुआ है जिसमें भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद है। रोड शो कालाढूंगी रोड से होते हुए नैनीताल रोड होकर तिकुनिया में पहुंचेगी। यहां मुख्यमंत्री धामी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। रोड शो में सांसद अजय भट्ट, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह, विधायक बंशीधर भगत, मोहन सिंह बिष्ट समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल है।