उत्तरकाशी : धराली में बादल फटने की घटना पर सीएम धामी ने जताया दुःख, टीमों को दिए निर्देश

उत्तरकाशी न्यूज़ :- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान पर गहरा दुःख एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस आपदा से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की गहन निगरानी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।