हल्द्वानी : कड़े मुकाबले के बाद छवि कांडपाल ने मारी बाजी, भाजपा प्रत्याशी पराजित

हल्द्वानी न्यूज़ :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रामणी आन सिंह क्षेत्र से एक बड़ा उलटफेर सामने आया है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया को उनकी प्रतिद्वंद्वी छवि कांडपाल ने भारी मतों से पराजित कर दिया है।


कड़े मुकाबले की उम्मीद के बीच छवि कांडपाल ने निर्णायक बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की। यह जीत स्थानीय राजनीति में नए समीकरणों को जन्म देती नजर आ रही है। मतगणना पूरी होने के बाद छवि कांडपाल को विजयी घोषित किया गया, जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।