चम्पावत : चालक की सूझबूझ से बची 19 जवानों की जान


- लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में घाट के पास ब्रेक फेल होने के बाद पलटा एसएसबी जवानों का
लोहाघाट (चंपावत) :- चंपावत से पिथौरागढ की ओर जा रहा एसएसबी की बस घाट के पास ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक की सूझबूझ से वाहन में सवार एसएसबी के 19 जवान बाल-बाल बच गए।
बुधवार को चंपावत से प्रशिक्षण के लिए जवानों को पिथौरागढ़ ले जा रही बस यूपी 26सी 0404 का घाट क्षेत्र में एक होटल के समीप ब्रेक फेल हो गया। चालक विकास ने समझदारी का परिचय देकर वाहन को पहाड़ी से टकरा दियाष इससे वाहन सड़क पर पलट गया। वाहन में सवार एसएसबी सभी जवान कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकले। सूचना पर लोहाघाट थाने के एसएसआई गोपाल सनवाल के साथ पहुंची पुलिस टीम ने जवानों की मदद की। एसएसआई ने बताया कि जवानों को मामूली चोटें आई हैं। सभी जवान सुरक्षित हैं। चंपावत से आए दूसरे वाहन में सवार होकर सभी जवान पिथौरागढ़ को रवाना हुए। वाहन को जेसीबी की मदद से सीधा कर दिया गया है। घटना स्थल पर पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल ललित रावल, राजेंद्र सिंह बोहरा, सुरेंद्र कुमार और रमेश लाल ने मदद की।