चमोली : जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव तैयारियों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


चमोली न्यूज़ :- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप तिवारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए श्री तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने विशेष रूप से सड़क, परिवहन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान दलों एवं सामग्री की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी सड़क मार्गों को दुरुस्त रखा जाए। चुनाव अवधि में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए अग्रिम कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, आवश्यक सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता एवं मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करने को कहा।