हल्द्वानी : नैनीताल में होम स्टे के नाम पर होटल संचालन का मामला उजागर, आयुक्त दीपक रावत ने दिए जांच और कार्रवाई के निर्देश


हल्द्वानी न्यूज़ :- आयुक्त/सचिव मा॰ मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया।
कार्यक्रम में भूमि विवाद, मुआवजा, सड़क और बिजली जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। गौलापार क्षेत्र में भूमि धोखाधड़ी के आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, जबकि नैनीताल के एक होटल पर होम स्टे के नाम पर होटल संचालन का मामला सामने आया। जांच में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर आयुक्त ने होटल का पंजीकरण रद्द करने और जिलेभर के होम स्टे की जांच कराने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और त्वरित निस्तारण प्राथमिकता में रहेगा।






