बाजपुर : तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत! चार लोग घायल

बाजपुर न्यूज़ : देर रात्रि दो बाइकों की भिड़ंत में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार की देर रात्रि लगभग नौ बजे सीता कॉलोनी निवासी आकाश (21) पुत्र महेंद्र सिंह और उसका साथी चंदन (20) पुत्र जगदीश बाइक पर सवार होकर लुधपुरा रोड स्थित एक राइस मिल से काम करके अपने घर की ओर लौट रहे थे।

इस दौरान मुरादबाद निवासी विकास (27) पुत्र हुकुम और उसका साथी बहराइच लखनऊ निवासी रमेश (35) पुत्र मिश्री लाल घर से बाइक पर सवार होकर बन्नाखेड़ा स्थित ओमकार स्टोन क्रेशर पर काम करने के लिए आ रहे थे। इसी बीच बन्नाखेड़ा स्थित एलएससी स्टोन क्रशर के समीप दोनों की बाइकों में भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों बाइकों पर सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।