बाजपुर : छेड़छाड़ के डर से छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा
बाजपुर न्यूज़ :- दोराहा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उनकी नाबालिग पुत्री के साथ स्कूल से आते-जाते वक्त छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। डर की वजह से छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार को पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उनकी पुत्री कक्षा 12 की छात्रा है। वह स्कूल पढ़ने जाती है तो रास्ते में घेरकर बाजपुर गांव निवासी मोहम्मद अमन उसके साथ छेड़छाड़ करता है। तीन माह से यह सिलसिला चल रहा है। अब बेटी इतना डर गई है कि वह स्कूल भी नहीं जा रही है। आरोप लगाया कि 27 जुलाई को जब उसकी बेटी घर में अकेली थी तो युवक जबरन घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। उन्होंने उनकी नाबालिग पुत्री को बचाया।