बाजपुर : मुख्यमंत्री ने लेवाड़ा नदी पर पुल व तटबंध निर्माण के लिए 23 करोड़ की मंजूरी दी


- बाजपुर जलभराव क्षेत्र का जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया निरीक्षण
- डूबने से मृत युवक के परिजनों को जिलाधिकारी ने दी सांत्वना, हर संभव सहायता का आश्वासन
बाजपुर न्यूज़ :- पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भारी वर्षा के कारण बाजपुर की लेवाड़ा नदी में जल स्तर बढ़ने से इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से संवाद किया और आपदा मद से अहेतुक सहायता राशि के चेक वितरित कराए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रभावित लोगों को दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
उप जिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा के निर्देशन में आपदा राहत कार्यों को तेजी दी गई है। प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन, खाद्यान्न विभाग और उपजिलाधिकारी की टीम लगातार कार्य कर रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पांच टीमें गठित की गई हैं ताकि समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को लेवाड़ा नदी में इंदिरा कॉलोनी पुल के दोनों ओर अस्थाई तटबंध बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लेवाड़ा नदी में इंदिरा कॉलोनी एवं चकरपुर पुल को ऊंचा करने और तटबंध निर्माण हेतु 23 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करते हुए शासनादेश जारी कर दिया गया है। मानसून के उपरांत निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। साथ ही नदी क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्राम खमरिया में डूबने से मृत युवक के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को घर की मरम्मत, शौचालय निर्माण और नया आवास प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, अधिशासी अभियंता ए.के. जौन, तहसीलदार अक्षय भट्ट, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज दास सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।