बागेश्वर : कपकोट विधायक का आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा


कपकोट न्यूज़ :- विगत दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश और अतिवृष्टि के चलते कपकोट विधानसभा के अंतर्गत पाली क्षेत्र सहित कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई आवासीय भवनों में मलबा घुसने, सड़क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने, पेयजल एवं विद्युत लाइनों के टूटने जैसी गंभीर समस्याएं सामने आई हैं।
विधायक कपकोट ने स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुक़सान का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रत्येक प्रभावित स्थान पर पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनीं और प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि वे इस कठिन समय में क्षेत्र की जनता के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बारिश और आवागमन की स्थिति पर हर घंटे रिपोर्ट प्रस्तुत करें और प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाए।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे संयम बनाए रखें और अनावश्यक रूप से आवागमन से बचें। साथ ही प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्यों में सहयोग प्रदान करें। विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के हर कोने तक प्रशासन की मदद पहुँचाई जाएगी और वह स्वयं हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।