बागेश्वर : नशे के सौदागर की लगी वाट! बागेश्वर पुलिस ने 9.7 किलो चरस संग तस्कर को दबोचा

बागेश्वर न्यूज़ :- नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बागेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक वाहन चालक को नौ किलो 712 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम द्वारसों पुराने हाइडिल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाहन चालक दिनेश सिंह मेहता (30 वर्ष) पुत्र प्रवीण सिंह मेहता, निवासी मलखाडुंगर्चा, कपकोट को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 9.712 किलो चरस बरामद की गई।

आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से चरस तस्करी में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमाऊं ने चरस तस्करी की बड़ी खेप पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।