रिश्तेदार बनकर ठगों ने इलाज के नाम पर लगा दिया लाखों का चूना

हल्द्वानी। साइबर ठग ने इलाज के नाम पर एक व्यक्ति को लाखों का चूना लगा दिया है। जब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मावधवपुरम आरटीओ रोड हल्द्वानी निवासी आनंद बल्लभ उपाध्याय ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मोबाइल पर फोन आया और खुद को उसने अपनी रिश्तेदार का पति बताते हुए कुछ पैसों की जरूरत बताई। जिसके बाद उसके द्वारा भेजे गए क्यूआर कोर्ड के माध्यम से उसे 1 लाख 65 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। जब उसने इस संबंध में अपनी रिश्तेदार से जानकारी ली तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ।

पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस केसाइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेल मामले की छानबीन में जुट गया है। ठग का पता लगाने के लिए उस नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है। जिससे पीड़ित को फोन किया गया था। यहां बता दें कि शहर में साइबर ठगी के मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं। लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। लोग भी कई बार लालच में तो कई बार जागरूकता के अभाव में ठगों का शिकार बन रहे हैं। पुलिस के पास ठगी के इस तरह के कई मामले लंबित हैं।