पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा- कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत
पिथौरागढ़। यहां दर्दनाक हादसा हुआ है। धारचूला-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह धारचूला-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पिता-पुत्र हरीश कापड़ी पुत्र स्व. केदारदत्त कापड़ी (52), शुभम कापड़ी (29) पुत्र हरीश कापड़ी निवासी कनालीछीना विकासखंड के सतगढ़ गांव और रोहित बोनाल निवासी धारचूला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सहित ग्रामीणों ने शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की दुर्घटना में मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक है।