न्यायिक अधिकारी की बेटी से आठ लाख की ठगी, मध्य प्रदेश पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा

हल्द्वानी। न्यायिक अधिकारी की बेटी से करीब आठ लाख की ठगी के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस बनभूलपुरा पहुंची। टीम ने बनभूलपुरा पुलिस को साथ लेकर तीन आरोपियों को पकड़ा। इसके बाद उन्हें अपने साथ मध्यप्रदेश ले गई।

बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में पहुंची। थाने में आमद कराने के बाद तीन युवकों के घर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया। दूसरे राज्य की पुलिस के बनभूलपुरा में पहुंचने के कारण इलाके में हलचल मच गई। लोगों का थाने में जुटना शुरू हो गया।

मध्यप्रदेश पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश में एक न्यायिक अधिकारी की बेटी से करीब आठ लाख रुपये की ठगी के मामले में खोजबीन करते हुए पुलिस पहुंची है। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद लेकर आरोपियों के घर तक पहुंची। एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र के तीन युवकों पर साइबर क्राइम करने का आरोप है। इन्होंने लाखों की ठगी की है। मामले में एमपी पुलिस हल्द्वानी आई थी। तीनों आरोपियों को अपने साथ लेकर एमपी के लिए रवाना हो गई।