13 दिन से लापता थी युवती, जंगल में मिला शव, प्रेमी गिरफ्तार

ऋषिकेश। करीब 13 दिन से घर से लापता ‌युवती का जला हुआ शव जंगल में मिला है। पुलिस ने लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार ढालवाला निवासी महावीर सिंह भंडारी की बेटी विनीता भंडारी (21) चार दिसंबर से लापता थी। पिता ने मुनि थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में विनीता 4 दिसंबर को सुबह नटराज चौक के पास देहरादून की ओर अकेले जाती हुई दिखाई दी। उसके हाथ में एक बैग भी था।

इसके बाद रात करीब 11.32 बजे विनीता का मोबाइल बंद हो गया। आखिरी लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस इलाके में विनीता की तलाश कर रही थी। पुलिस को नटराज चौक से करीब एक किमी आगे देहरादून रोड पर हाईवे से सटे जंगल में 200 मीटर अंदर एक अधजला शव मिला। उसकी पहचान के बाद उसके प्रेमी मणिवाला निवासी अर्जुन रावत को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है।