उत्तराखंड : नैनीताल में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से राहत

नैनीताल न्यूज़ :- पहाड़ों में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों में बारिश की संभावना जताई है।

सोमवार को नैनीताल जिले के पहाड़ी समेत मैदानी इलाकों में सुबह से बारिश का दौर जारी रहा। नैनीताल में बारिश होने से लोगों को राहत मिली। वहीं पर्यटक भी बारिश का लुफ्त उठाते दिखे। पहाड़ी इलाकों में पिछले दो दिनों से रुक रुक के बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिली। बारिश होने से खेतीबाड़ी में थोड़ा राहत देखने को मिल रही है।