देहरादून में दर्दनाक हादसा: बेकाबू कार ने कई को रौंदा, भाजयुमो महामंत्री जितेंद्र बिष्ट की मौत 💥

देहरादून। राजधानी में शनिवार रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। पटेलनगर थाना क्षेत्र के सेंट ज्यूड चौक के पास एक बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंद दिया, जिसमें भाजयुमो महानगर महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक की हालत नाज़ुक बनी हुई है, जबकि कुछ और लोगों के घायल होने की आशंका है।

जानकारी के मुताबिक, रात करीब साढ़े नौ बजे एक सफेद कार ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रही थी। सेंट ज्यूड चौक के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और वहां मौजूद लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार बुड्ढी निवासी मुजम्मिल की है, जिसे वर्कशॉप में मरम्मत के लिए छोड़ा गया था। जांच में पता चला कि अब्बू नाम का मैकेनिक कार की टेस्टिंग के लिए उसे चला रहा था, इसी दौरान वाहन ने नियंत्रण खो दिया और यह भीषण हादसा हो गया।

घटना में घायल रितिक राजपूत, निवासी चंद्रबनी, का इलाज वेलवेट अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक जितेंद्र बिष्ट, केशव विहार चंद्रबनी निवासी थे और डीएवी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे।

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।