रुड़की में सनसनी : होटल व्यवसायी के बेटे का अपहरण, फिर 25 लाख फिरौती के बाद हत्या

रुड़की। हरिद्वार जिले के कलियर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। होटल मालिक के 20 वर्षीय बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी युवक को गला दबाकर मौत के घाट उतारने के बाद शव को गंगनहर में फेंक आए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शव की तलाश जारी है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कलियर के बेडपुर गांव निवासी नसीर का 20 वर्षीय बेटा अनवर शनिवार को कलियर स्थित अपने होटल पर गया था। शाम करीब चार बजे वह मोनू की दुकान सोहलपुर रोड पर गया, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा।

देर रात अनवर के मोबाइल से परिजनों के पास कॉल आया और 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई।
घबराए परिजनों ने रविवार को मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि आरोपी अनवर को बहला-फुसलाकर ले गए और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव गंगनहर में फेंक दिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमजद (33), पुत्र सफीक, निवासी मुकर्बपुर कलियर और फरमान उर्फ लालू (32), पुत्र यामीन, निवासी मुस्तफाबाद बहादराबाद के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक अमजद ट्रेलर चलाने का काम करता है और करीब सात साल तक होटल मालिक नसीर के यहां किराए पर रह चुका है।


🔎 Highlights

अपहरण के बाद परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।

गला दबाकर हत्या कर शव गंगनहर में फेंका गया।

आरोपी पीड़ित परिवार को अच्छी तरह जानते थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचकर सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।