“छेनागाड़ में फंसी ज़िंदगी… DDRF बनी जीवनरक्षक!”

“छेनागाड़ में मौत का साया… DDRF बनी फरिश्ता!”

🚨 रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर 🚨
जनपद रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बस फंस गई और बड़ा हादसा होने की आशंका बन गई। लेकिन राहत की बात यह रही कि DDRF रुद्रप्रयाग की टीम ने शानदार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए ड्राइवर, कंडक्टर समेत आसपास फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

👉 सभी रेस्क्यू टीमें आपसी समन्वय के साथ राहत कार्य में जुटीं और आखिरकार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया गया।
👉 प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आपदा प्रभावित इलाकों में सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।