उत्तराखंड में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा!यमुनोत्री हाईवे पर बंशीपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर ने तीन युवाओं की ज़िंदगी लील ली।💔 20 वर्षीय वेदांश, 20 वर्षीय धोनी कश्यप और 17 वर्षीय रमनदीप की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

🌧️ हादसे के समय तेज बारिश और अंधेरे ने स्थिति को और भयावह बना दिया। पुलिस और राहत दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल घायलों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।



“सड़कें सिर्फ मंज़िल तक नहीं ले जातीं, कई बार ज़िंदगी का सफ़र यहीं थम जाता है…”