LSG vs PBKS : प्रभसिमरन और श्रेयस ने लखनऊ की बजाई बैंड, पंजाब ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत


LSG vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। पीबीकेएस ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 8 विकेट से रौंदा। एलएसजी ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 172 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे पीबीकेएस ने 16.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने एलएसजी की बैंड बजाई। दोनो ं ने अर्धशतक ठोका। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने कुछ खास आगाज नहीं किया। प्रियांश आर्य (8) तीसरे ओवर में दिग्वेश राठी का शिकार बन गए।
इसके बाद, प्रभसिमरन ने कप्तान अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। दिग्वेश ने 11वें ओवर में प्रभसिमरन को पवेलियन भेजा। उन्होंन े 34 गेंदो ं में 69 रन बनाए। प्रभसिमरन के बल्ले से 9 चौके और तीन छक्के निकले। वहीं, अय्यर ने नेहल वढेरा के संग तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की अटूट पार्टनरशिप की। अय्यर 30 गेंदो ं में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंन े तीन चौके और चार छक्के ठोके। अय्यर ने छक्का लगाकर टीम की जीत की नैया पार लगाई और 23वी ं आईपीएल फिफ्टी कंप्लीट की। नेहल ने 25 गेंदो ं में तीन चौकों और 4 छक्कों की बदौलद नाबाद 43 रनों की पारी खेली। इसस े पहले, लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन जोड़े। एलएसजी के लिए निकोलस पूरन ने सबस े ज्यादा रन बनाए। उन्होंन े 30 गेंदो ं मे ं पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन शिकार किए। लॉकी फर्ग्युसन, ग्लेन मैक्सवेल और युचवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत खराब रही। मिचेल मार्श पहले ओवर में बिना खाते खोले आउट हो गए। ऐस े मे ं एडेन मार्क्रम ने पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की पार्टनरशिप की।
मार्क्रम ने 18 गेंदों में 28 रन जुटाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान ऋषभ पंत (2) एक बार फिर फ्लॉप रहे। इसके बाद, पूरन ने आयुष बडोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। पूरन 12वें ओवर में फिफ्टी से चूक गए। बडोनी ने डेविड मिलर (18 गेंदों में 18) के संग 30 रन जोड़े। उन्होंने अब्दुल समद के साथ छठे विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की। बडोनी ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल हैं। समद ने 12 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया। उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के मारे। दोनों 20वें ओवर में आउट हुए।