नैनी झील में मिला वन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
नैनीताल। घर से पेंशन लेने की बात कहकर निकले वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी का शव नैनी झील में मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव को झील से निकाल कर उसकी शिनाख्त कराई। साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बुधवार प्रातः थाना तल्लीताल में सूचना मिली कि बस डांठ के पास वोट स्टैंड के सामने एक व्यक्ति झील में डूबा हुआ है। जिस पर थाना तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त 61 वर्षीय रमेश चंद्र आर्य पुत्र स्वर्गीय उम्मेद राम आर्य निवासी ग्राम श्याम खेत थाना भवाली के रूप में हुई।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रमेश चन्द्र आर्य वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। वे विगत दिवस पेंशन लेने नैनीताल आये थे । लेकिन घर नहीं लौटे। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।