बहन की शादी से नाखुश नाबालिग ने जीजा को चाकू से गोदकर मार डाला
- मोती नगर इलाके में घर से करीब 50 मीटर दूर वारदात को अंजाम दिया
नई दिल्ली न्यूज़ :- मोती नगर इलाके में बुधवार देर रात बहन की शादी से नाखुश एक नाबालिग ने अपने जीजा की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। जीजा के घर के पास ही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गुरुवार को नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया 26 वर्षीय राजा बाबू अपने परिवार के साथ मोती नगर के सुदामापुरी इलाके में रहता था। राजा बाबू मोती नगर स्थित एक कपड़ों की दुकान पर काम करता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा उसका पिता और अन्य सदस्य हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स को चाकू से गोद दिया है। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए हैं। मोती नगर थाना एसएचओ वरुण दलाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पता चला कि राजा बाबू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। मृतक के पिता गंगा राम ने बताया कि राजा बाबू बुधवार रात करीब आठ बजे काम से घर लौटा था। घर आने के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर घर का सामान खरीदने के लिए खरीदने और टहलने के लिए बाजार गया था। रात 930 बजे दोनों घर से करीब 50 मीटर दूर सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने गए, जहां पर राजा पर हमला हो गया।