मौसम : उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून न्यूज़ :- मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 29 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष, अन्य जनपदों में आंशिक बादलों के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है,जबकि बाकी कुछ जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है। राज्य में आधी रात से ही कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है तो वहीं आज गुरुवार को भी कई जगहों पर तेज बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है।