उत्तराखंड : द्वाराहाट में खाई में गिरी कार एक बच्चे समेत पांच घायल

द्वाराहाट न्यूज़ :- सलना से नौघर को जा रही यात्रियों की कार रविवार को सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें चार माह के एक बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जानकारी मुताबिक रविवार को यात्रियों की कार सलना द्वाराहाट से नौघर बैरती की ओर जा रही थी। दोपहर करीब दो बजे द्वाराहाट-चौखुटिया सड़क में पार्किंग स्थल के पास कार ने संतुलन खो दिया। संतुलन खोने से कार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई और कार सवार नौघर निवासी 70 वर्षीय देवकी, सलना निवासी 22 वर्षीय सन्ध्या पत्नी ललित, सलना निवासी 19 वर्षीय मयंक पुत्र खीम चंद्र, सलना निवासी 11 वर्षीय कोमल पुत्री राजेंद्र और चार माह के शिवांश पुत्र ललित घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उनकी मदद से घायलों को सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र द्वाराहाट पहुंचाया गया। अस्पताल में घायलों का इलाज कराया गया। देवकी देवी, संध्या और कोमल की हालत गंभीर होने पर उन्हें रानीखेत अस्पताल रेफर किया गया। डॉ ब्योम वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए मरीजों का प्राथमिक इलाज किया गया। गंभीर घायल होने पर रानीखेत रेफर किया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।