मौसम : बारिश के खतरे को देखते हुए अल्मोड़ा में दो दिन का शैक्षिक अवकाश


अल्मोड़ा न्यूज़ :- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 व 14 अगस्त 2025 को उत्तराखंड राज्य में विशेषकर जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत एवं ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन, सड़क अवरोध, नदियों व नालों में जलस्तर वृद्धि जैसी आपदाजनक स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।

सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने आदेश जारी करते हुए जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 13 व 14 अगस्त 2025 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जनपद वासियों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से जोखिम भरे क्षेत्रों में न जाएं।