हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल, 28 यात्रियों की बची जान

चंपावत न्यूज़ :- कोट अमोड़ी के पास रोडवेज की एक बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की तरफ दीवार की ओर टकराकर बामुश्किल नियंत्रित किया। इससे बस में सवार 28 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।

मंगलवार को लोहाघाट डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 2812 लोहाघाट से हल्द्वानी जा रही थी। अपराह्न करीब डेढ़ बजे कोट अमोड़ी के पास अचानक बस के ब्रेक फेल गए। चालक नारायण दत्त थ्वाल ने ढलान में जा रही बस का ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लगा। उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए बस को दीवार के सहारे रोक कर किसी तरह नियंत्रित किया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। परिचालक शुभम शर्मा ने बताया कि बस में 28 यात्री सवार थे। बाद में सभी यात्रियों को दूसरी बस से टनकपुर रवाना किया गया। इधर, लोहाघाट डिपो की एसएसआई दीपा वर्मा ने बताया कि रवाना होने से पूर्व सभी बसों की जांच की जाती है।