रानीखेत : 11 सितम्बर से रानीखेत में सेना भर्ती रैली, प्रवेश पत्र जारी


रानीखेत न्यूज़ :- रानीखेत के सोमनाथ मैदान में आगामी 11 सितम्बर से 21 सितम्बर 2025 तक सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह वर्ष 2025-26 की तीसरी भर्ती रैली होगी। इस भर्ती में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिनका चयन हाल ही में आयोजित ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में हुआ है।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कीर्ति चक्र, सेना मेडल महेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड “ज्वाइन इंडियन आर्मी” की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। साथ ही यह प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों के ईमेल पर भी भेज दिए गए हैं।
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे प्रवेश पत्र में अंकित तिथि और समय पर ही सोमनाथ मैदान, रानीखेत में उपस्थित हों।
भर्ती रैली में साथ लाना अनिवार्य दस्तावेज:
आधार कार्ड अथवा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अंकतालिका
जाति प्रमाण पत्र
अधिवास/निवास प्रमाण पत्र
अविवाहित प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र